तरीघाट मे प्रकाश गोस्वामी बने उपसरपंच, कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की

[adsforwp id="60"]

पाटन-तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे पुरातन गांव तरीघाट में उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ,जिसमें प्रकाश गोस्वामी ने कड़े मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है,आपको बताते चलें कि चुनाव दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था , बेदराम साहू व प्रकाश गोस्वामी प्रत्याशी रहे, जिस पर 20वार्ड के पंच व सरपंच ने मतदान किया,तब प्रकाश गोस्वामी को 12मत मिले, वहीं बेदराम साहू को 9वोट प्राप्त हुए , अंतिम अधिकारियों ने प्रकाश गोस्वामी को विजयी घोषित किया,

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]