मचांदुर ग्रामपंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच युगल किशोर साहू ने अपने पंचों के साथ शपथग्रहण कर कार्य संभाला

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान अंडा -दुर्ग

मचांदुर // दुर्ग विकास खंड के ग्राम पंचायत मचांदूर में एक सादे समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को पंचायत सचिव धारेन कुमार देवांगन ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर पदभार सौंपा। वहीं पूर्व सरपंच व पंचों को ससम्मान बिदाई दी गई। इस अवसर पर गांव के नगरजन उपस्थित रहे। व गांववासियों ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है ।

Leave a Comment