



यूसुफ़ खान, अंडा दुर्ग —–
पाटन,मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तत्वाधान में 23 फरवरी दिन रविवार को मुस्लिम हमसफर रिश्ता कॉन्फ्रेंस का आयोजन कुर्मी भवन पाटन में किया गया जिसमें 50 से अधिक युवक युवती ने परिचय दिया जिसमें से पांच जोड़े का रिश्ता तुरंत ही मंजूर हो गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले अध्यक्षता सोहेल खान विशेष अतिथि के रूप में कुर्मी समाज के अध्यक्ष युगल किशोर आडील पूर्व पार्षद दामोदर चक्रधारी,आदित्य सावर्णी ग्राम पंचायत मचांदुर सरपंच युगल किशोर साहू उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने अपने संबोधन में विवाह योग्य युवती युवक सम्मेलन जैसे आयोजन से पालक को सहूलियत होती है श्री भाले ने मुस्लिम समाज के ईदगाह में हाई मास्क लाइट लगाने का आश्वाशन दिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष युगल किशोर आडील ने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए उपलब्धि भरा है रिश्ते बने यही अच्छी बात है अध्यक्षता कर रहे सोहेल खान ने कहा कि इस आयोजन से समाज के उन लोगों को बहुत सहायता मिलती है जो किसी कारण से समाज में आना जाना नहीं कर सकते इसके अलावा शहर में नए आए वालिद को मदद मिलती है मंच संचालन माजिब खान एवं शेख मजीद ने किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से किकिरमेटा मुस्लिम समाज के सदर रफीक खान,मुस्लिम एकता मंच के सदर रहीम भाई,पाटन मुस्लिम समाज के सदर शेख मजीद, संरक्षक शकील खान, नब्बु,शेख साजिद,शरीफ खान, चांद खान,कलीम मोहम्मद,यूसुफ खान,हाजी गुलाम नबी,अय्यूब खान,रहमुद्दीन कुरैशी, सफीर खान,हाजी वाहिद खान,मुजीब खान,अरबाज खान, मुबाशिर खान,इमरान खान के अलावा अन्य उपस्थित रहे