राम भक्त टोली तरीघाट के राम भक्तों द्वारा तरीघाट के हृदय स्थल श्री रामलीला चौक एवं छत्तीसगढ़ महतारी चौक में किया गया भव्य भगवान प्रभु श्री रामलला क़ी महाआरती

[adsforwp id="60"]

राम भक्त टोली तरीघाट के राम भक्तों द्वारा आज तरीघाट के हृदय स्थल श्री रामलीला चौक एवं छत्तीसगढ़ महतारी चौक में भव्य भगवान प्रभु श्री राम लाल की महाआरती का कार्यक्रम रखा गया।


पुण्य धाम अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम लला मंदिर निर्माण के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ के रूप में उत्सव मनाया गया सभी राम भक्त एक दूसरे को बधाई देते हुए महाप्रसाद वितरण किया गया
इस कार्यक्रम में शशिधर साहू ,छगनलाल साहू ,चंद्रिका साहू, गजेंद्र ,जयराम, गणेश गोस्वामी,यशवंत साहू, देवनारायण साहू ,चंदू गिरी ,डोमेश सिन्हा यतेश्वर बन गजेंद्र सिन्हा, कोमल गोस्वामी ,डाकवर साहू, बलदाऊ साहू ,वेदराम साहू, नंदनी गोस्वामी ,राजा गोस्वामी ,दीपक साहू संतु यादव ,मुकेश सेन ,जीवनलाल साहू ,टेमन संतराम निरमल मनीराम रमेश एवं अनेक ग्राम वासी माताएं बहने युवा साथी बुजुर्ग गण उपस्थित रहे।
जय श्री राम🙏💐💐💐

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]