मितानिन भवन और सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण , हम सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए – ताम्रध्वज साहू

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान—–

उतई । ग्राम कोकड़ी में परिक्षेत्रिय सामुदायिक कर्मा भवन में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मितानिन भवन एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज हित में कार्य करनी चाहिए। समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए ,जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी,और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर पुसऊ राम साहू अध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग रमशीला साहू पूर्व मंत्री दीपक ताराचंद साहू नंदलाल साहू योगिता चन्द्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग लक्ष्मी साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी कृषि सभापति जनपद पंचायत दुर्ग खिलावन साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष पुरई जगदीश दीपक उमाशंकर साहू शिव प्रसाद साहू सरपंच परमिला रोशन साहू किशोर साहू नगर साहू समाज के अध्यक्ष खूबी राम साहू सुमंत साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]