नाबालिग ने आवेश में पेट्रोल से जलाकर 24 वर्षीय युवक को उतारा मौt के घाट, रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौt , पत्थलगांव थाने में नाबालिग के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

[adsforwp id="60"]

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों नशे की हालत में नाबालिग बालक द्वारा ग्राम डुडूमजोर में एक दिव्यांग व्यक्ति को मामूली बात पर जान से मारने की नीयत से शरीर में पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगाने के मामले में थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है। घटना के पश्चात युवक को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंबिकापी रेफर किया था। जहां स्थिति नाजुक होने पर उसे गंभीर अवस्था में इलाज हेतु रायपुर ले जाया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिस पर थाना पत्थलगांव द्वारा नाबालिग आरोपी के विरुद्ध भा.न्याय संहिता की धारा 109(1) में का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।दरअसल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रकाश राठिया निवासी बुढाडांड़ (बंगलापारा) ने 22 अक्टूबर को थाना पत्थलगांव में शिकायत दर्ज कराई कि इसका मंझला भाई प्रेमसाय राठिया जो जन्म से बोल नहीं पाता है, दिव्यांग है। वह 17 अक्टूबर को ग्राम डुडुंगजोर में नाटक देखने गया हुआ था और अपने रिश्तेदार के यहाँ ग्राम डुडुंगजोर में रुक गया था।

दूसरे दिन शाम करीब 5 बजे उसका भाई शराब के नशे में देवकरण राठिया के दुकान के सामने पेशाब कर दिया और वहीं सो गया था जिस कारण से एक नाबालिग नशे की हालत में गुस्से में आकर जान से मारने के नियत से इसके भाई प्रेमसाय राठिया के शरीर में पेट्रोल छिड़ककर माचिस मारकर आग लगाकर जला दिया। आग में झुलस जाने से प्रेमसाय राठिया के सीना, पेट, कमर, पीठ, दोनों हांथ, कंधा, गर्दन, दाहिने कान, दाहिने गाल में जलकर चमड़ी निकल गया है।

स्थिति नाजुक होने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कर ईलाज कराया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 109 (1) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव थाने में पुलिस के पास शिकायत आई कि 24 वर्षीय प्रेम साय राठिया को उसके रिश्तेदार के द्वारा जला दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। मामला में पता चला कि दोनों दोस्त साथ में नाटक देखने गए हुए थे। कथित रूप से शराब में नशे में थे एवं एक ही साथ घर पर सोए हुए थे। मृतक प्रेमसाय राठिया सुबह नीम के पेड़ के पास यूरिनल कर दिया था। इस बात से आरोपी अपचारी बालक नाराज हो गया और दोनों में विवाद होने लगा। साथ ही घर में किराना दुकान होने कर पेट्रोल रखा हुआ था। जो उसके शरीर पर छिड़ककर माचिस से आग लगा दिया। घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए रायपुर मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां इसकी मृत्यु हो गई। मामले में सम्बन्धित धारा का अपराध कायम कर लिया गया है। अपचारी बालक के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment