दशहरे से पहले ही असमाजिक तत्वों ने रावण का 40 फुट ऊंचा पुतला जलाकर किया ख़ाक , नगरवासी और प्रशासन जुटे पुनर्निर्माण में….

[adsforwp id="60"]

धमतरी ज़िले के भखारा नगर पंचायत में दशहरा से पहले एक अप्रत्याशित घटना घटित हुई, जब असामाजिक तत्वों ने रावण का 40 फुट ऊंचा पुतला जलाकर दशहरा समारोह में खलल डाल दिया। इस घटना ने नगरवासियों को स्तब्ध कर दिया और स्थानीय प्रशासन को भी सकते में डाल दिया।

Leave a Comment