सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़ा की सयुक्त कार्यवाही, गांजा के साथ 01 तस्कर सिंघोडा पुलिस की गिरफ्त में

[adsforwp id="60"]

कमलेश डड़सेना की रिपोर्ट —-

पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02/10/2024 को हमराह आरक्षक 517, 933, 799, 830 मय पुलिस अधिग्रहित वाहन क्रमांक CG 04 PL 2687 मे मय विवेचना कीट, सील चपडा के जुर्म जरायम पतासाजी अवैध मादक पदार्थ रेड कार्यवाही वास्ते देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था ग्राम चिवराकुटा पहुंचा था कि लगभग 08:40 बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिना नंबर मो0सा0 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है कि सूचना पर एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर घेराबंदी कर बिना नंबर मो0सा0 में सवार एक व्यक्ति को पकडा जिसके पास मे रखे एक प्लास्टिक बोरी मे 04 पैकेट खाकी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 8.400 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से आरोपी को धारा 52(1) एनडीपीएस एक्ट की नोटिस देकर गिरफ्तारी के कारणो से अवगत कराते हुए आज दिनांक 02/10/2024 के 12:35, बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड मे भेजा गया।

Leave a Comment