किलेपार में स्वास्थ चिकित्सा शिविर संपन्न,शिविर में 81 लोगों ने पंजीयन कराया

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ भारतीय जनता पार्टी मण्डल गुण्डरदेही के शक्ति केन्द्र किलेपार में स्वास्थ चिकित्सा शिविर आयोजित की गई, सेवा पखवाड़ा मंडल गुण्डरदेही के संयोजक थानसिंह मंडावी ने बताया कि जिला संगठन बालोद के जिला अध्यक्ष पवन साहू, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवम मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी के निर्देशानुसार एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर सेवा सप्ताह पखवाड़ा पर स्वच्छता , वृक्ष रोपण अभियान तथा ग्राम किलेपार में स्वास्थ चिकित्सा जॉच एवम उपचार किया गया इस शिविर में 81 लोगों ने पंजीयन कराया गया जिसमें बी पी, शुगर, खून जॉच , उपचार कर दवाई वितरण किया गया इस शिविर में आर एच ओ बी. एस. डोंगरे, सेक्टर सुपरवाइजर डी. डी. साहू, सी एच ओ गोदावरी तुरतुरिया, मितानिन दुलेश्वरी साहू, कमला साहू, कल्याणी साहू, आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता संजूला यादव ने सेवा प्रदान किया गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती ग्राम किलेपार, अचौद, सतमरा, खुटेरी भट्ट, रजोली, सांकरी, कचांदुर, तमोरा, परसदा, मोंगरी, बेलौदी, जनपद कार्यलय के सामने गुण्डरदेही में मनाया गया,
इस अवसर पर शक्ति केन्द्र संयोजक योगेश्वर साहू, मोपेन्द्र साहू, परमानंद साहू, डीलेश्वर प्रसाद साहू, टोमन लाल साहू, राजेश्वर प्रसाद साहू, अजय साहू, पवन साहू, तोरण साहू, तेज राम साहू, जानू बाई साहू, उषा साहू, कुमारी साहू, समारिन बाई धनकर उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]