



ग्राम अरसनारा में दशहरा उत्सव समिति का बैठक कर्मा भवन में संपन्न हुई जिसमे आगामी दशहरा उत्सव पर्व हर्षोल्लास से मनाने पर विशेष चर्चा की गई । बैठक में रामकृष्ण निर्मल , शेखर विश्वकर्मा,नरेंद्र कौशिक, विजय साहू, शिवनारायण साहू, गुरुदेव बनपेला, कोमल वैष्णव,नरेश ठाकुर, मिथलेश,ललित, राहुल साहू ,कुमेश्वर, लक्की साहू, खोमचंद, नेमचंद,नोहर, हितेश, लुकेश, यामेश,देवेंद्र साहू मोहित वर्मा, लोकेश साहू , सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।