झेरिया लोहार समाज अरसनारा परिक्षेत्र द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई।

[adsforwp id="60"]
Exif_JPEG_420

पाटन। विधानसभा के ग्राम अरसनारा में झेरिया लोहार समाज अरसनारा परिक्षेत्र द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 17 सितंबर को संसार को रचने वाले रचनाकार भगवान विश्वकर्मा जी का पूरे विश्व में जयंती मनाते हैं । आज के दिन सभी औजारों का पूजा करते हैँ। ग्राम के पूर्व सैनिक श्री धनेश विश्वकर्मा जी के तत्वाधान में विगत 17 वर्षों से भगवान श्री विश्वकर्मा जी की मूर्ति का स्थापना ग्राम के मानसमंच पर ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष्य में इस वर्ष भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना किया गया, साथ ही ग्राम में सुख ,समृद्धि व शांति की कामना किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, रोहित विश्वकर्मा अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र लोहार समाज, चंद्रशेखर विश्वकर्मा उपाध्यक्ष , राम भगवान विश्वकर्मा संरक्षक, धनेश विश्वकर्मा पूर्व सैनिक, नंदकुमार विश्वकर्मा,खेदुराम विश्वकर्मा, मन्नू विश्वकर्मा,जामवंत,रमेश,नरेश, राजाराम ,नंदकुमार साहू,रामनारायण वर्मा,रामशरण, सनत गजपाल,कोमल वैष्णव,रामकृष्ण, गजेंद्र,शेषनारायण, एशेद्र, राजकुमारी , धनेश्वरी ,रीना,रागिनी , मिश्रीलाल,कृष्णा सहित ग्रामवासीजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment