दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, छत्तीसगढ़। पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है।

आरोपी गांजा को उड़ीसा से लाकर दुर्ग में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के बैंक अकाउंट को भी होल्ड कर दिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि यह पहली बार है जब दुर्ग जिले में गांजा तस्करी के ‘फार्वड लिंक’ और ‘बैकवर्ड लिंक’ को स्थापित किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग और दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]