



पाटन, पाटन नगर पंचायत क्षेत्र मे दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही, आये दिन मुख्य मार्ग पर हादसे हों रहे है, मुख्यमार्ग पर मवेशीयो के जमावडे के चलते राहगीर हादसे का शिकार हों रहे है, आज फिर पाटन अनुविभागीय पुलिस कार्यालय के ठीक सामने एक अज्ञात युवक मवेशी से टकरा गया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है, पाटन थाना प्रभारी ने मौक़े पर पहुंचकर उक्त युवक को लहूलुहान हालत मे अस्पताल पहुंचाया,