राज्य खेल अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री 29 अगस्त को प्रतिभावान खिलाड़ियों में भिलाई नगर की मेघा देशमुख को करेंगें पुरस्कृत

[adsforwp id="60"]

रिसाली – छग के दूर्ग जिले के नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड 13 मरोदा टैंक निवासी (पूर्व रिसाली जोन अध्यक्ष व पार्षद) राजकुमार देशमुख की प्रतिभावान खिलाड़ी पुत्री कु मेघा देशमुख का चयन शहीद पंकज विक्रम सम्मान 2022,23 हेतु( टेनिस बाल क्रिकेट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुआ है।
बता दें कि इनके कोच एजाज अहमद खान है ।जिनसे 2013 से जुड़कर मेघा का सतत मार्गदर्शन व प्रशिक्षण ले रही है।जिनकी प्रेरणा अंततः काम आई।मेघा को यह सममान कल 29 अगस्त दिन गुरुवार की दोपहर रायपुर के प दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित् अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों मिलेगा ।

एम डी युसूफ खान ✍🏾✍🏾
Ⓜ️ 9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]