ग्राम सुखरी के यादव समाज (राऊत ) भाइयों ने मनाया हर्ष उत्साह के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी, हुए विविध आयोजन

[adsforwp id="60"]

प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी जगत नायक यादव वंश के सिरमौर कुल देवता भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव समस्त सामाजिक बंधु* *एवं ग्राम वासियों के द्वारा हर्ष उत्साह के साथ संपन्न हुआ समाज की माता बहनों द्वारा भगवान राधे कृष्ण की झांकी के साथ कलश एवं शोभायात्रा परंपरा अनुसार नाचते एवू दोहा के साथ* *गली भ्रमण गांव के गोठान भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा पर विधि विधान अनुसार पूजा पाठ कर अपने इष्ट देव की समस्त समाज ग्राम वासियों के द्वारा* *पूजा पाठ* *कर गांव की सुख समृद्धि की*कामना* *की गई इस शुभ शु*भ अवसर पर सुबह से लेकर दोपहर तक अनेक *मनोरंजन के खेलकूद जैसे मटकी* *फोड़ रस्सी दौड़ समाज के बड़े बुजुर्ग जनों का सम्मान समारोह एवं उत्कृष्ट* *प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समाज प्रमुखों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं साहित्यिक संस्कृति खेलकूद सामाजिक गतिविधियों से जुड़े तमाम व्यक्तियों का श्रीफल एवं साल गमछा भेट कर सम्मान किया गया इस शुभ अवसर के मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति यादव सरपंच ग्राम सुखरी महामंत्री यादव समाज विशिष्ट अतिथि सीमा बर्मन जनपद सदस्य श्री प्रताप ठाकुर सर्किल गोंडवाना *अध्यक्ष ग्राम प्रमुख श्री अनंदा तोरले श्यामलाल बर्मन विशेष अतिथि बुधराम बंजारे समस्त पंचगण ग्राम पंचायत अध्यक्ष लेखराम यादव* सचिव सतीश यादव* *ग्राम गोटिया* *तामेश्वर यादव एवं सदस्य गण रेमन *यादव गंगा यादव खेमु यादव संजू यादव अनिल यादव अमरु यादव चंदन यादव रामेश्वर यादव लकी यदु सभी के सानिध्य में हर साल के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से कृष्ण जन्म जन्माष्टमी का आयोजन संपन्न हुआ *यह जानकारी श्री गणेश यदु जी* *प्रदेश अध्यक्ष मंच संचालक समिति छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदान किया गया ** *जो छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकार होने के साथ एक न्यूज़ रिपोर्टर भी है*

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]