नन्हें मुन्ने बच्चे बने राधा कृष्ण, सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट के भैया बहनों ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, श्री कृष्ण झांकी दही लूट कार्यक्रम ग्राम तरीघाट में संपन्न

[adsforwp id="60"]

पाटन,
सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट के भैया बहनों के द्वारा विशेष राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं एवं श्री कृष्ण झांकी दही लूट कार्यक्रम ग्राम तरीघाट में संपन्न हुआ।
218 भैया बहनों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में अपने घर से तैयार होकर कार्यक्रम में पहुंचे
विद्यालय में पड़ने वाले पोषक ग्राम तरीघाट,सोनपुर, लमकेनी , परसुलीडीह,नवागांव, केसरा के बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय में समिति सदस्यों ने आरती कर प्रतियोगिता भाग लिए बच्चों का चयन किया विशाल शोभा यात्रा झांकी के साथ डी जे के धुन पर निकाली गई।
अंत में श्री राम लीला चौक में महाआरती, दही लूट के साथ किया गया। गांव के माताएं भी आरती में सम्मिलित हुए साथ ही पालकों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ
इस कार्य क्रम में पूर्व संरपच गणेश गोस्वामी, चोवाराम सिन्हा, शशीधर साहू, श्री मती नंदनी गोस्वामी उपसरंपच, श्री मती चन्द्रिका साहू, यशवंत साहू, जयराम सिन्हा,नरेंद्र सिन्हा, डोमेश सिन्हा, तजेन्द्र सिन्हा,संतराम, देवनाथ निषाद, मनोज निषाद, मुकेश सेन, हुलास, राकेश, चंदूगिर, पिताम्बर, कुलेश्वर, पवन, टीकम, भोजेन्द, सोन्टी, मोन्टी, महेन्द्र, देवनारायण साहू प्रधानाचार्य एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment