बच्चों ने लिया दही हांडी का मजा, छोटे-छोटे बच्चों ने राधा रानी एवं कृष्ण का रूप धर सभी का मन मोहा

[adsforwp id="60"]

. संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में सी सी ए के अंतर्गत बच्चों को पारंपरिक त्योहार से परिचय कराने एवं जोड़ने हेतु जन्माष्टमी एवं दही हांडी का आयोजन किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा रानी एवं कृष्ण का रूप धर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा लड्डू गोपाल की झांकी एवं सेल्फी जोन का भी बहुत मजा लिया। मटकी फोड़ में रूही, पी अन्न्या एवं दही मटकी फोड़ में दिव्यांशु एवं जीत ने बाजी मारी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पल्लव घोष सर, समाजसेवी बेनूराम साहू, रामकुमार साहू अनमोल छाया के संचालक एवं कराटे मास्टर हरीश कुमार साहू, संत कबीर स्कूल के संचालक दयादास साहू, प्रधान पाठिका श्रीमती मोनाली पाल, सहायक शिक्षिका श्रीमती कविता पाटिल,सुश्री उपासना हरपाल,सुश्री दिव्या थापा, सुश्री यशिका कश्यप, श्रीमती रक्षा दुर्गा, श्रीमती शांता सारथी एवं बच्चों सहित पालक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]