शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरोदा मे पारंपरिक भोजली त्यौहार मनाया गया,

[adsforwp id="60"]

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरोदा मे पारंपरिक भोजली त्यौहार मनाया गया ताकि बच्चे पुरातन संस्कृति से जुड़े एवं पर्व के महत्व को समझें। भोजली पर्व नई फसल के स्वागत व सम्मान का प्रतीक है।
नाग पंचमी के दिन गेहूं और ज्वार को भिगोकर रखा जाता है और तत्पश्चात उसे मिट्टी व खाद से भरी हुई बाँस की टोकरी में बीज को अंकुरित होने के लिए डाल दिया जाता है और रक्षाबंधन के दूसरे दिन इसे तालाब या नदी में विसर्जित किया जाता है।
इस दिन सीताराम भोजली कहकर मित्र भी बनाए जाते हैं। प्रगति महिला मानस मंडली चरोदा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद संजय यादव, एसएमसी अध्यक्ष रामकुमार साहू, डॉ. भावना निर्मलकर, डॉ. शालिग्राम मिश्रा संकुल प्रभारी श्रीमती रेणु मोहंती, कला संस्कृति के वाहक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रामकुमार वर्मा जी सहित शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]