



छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार शाम को हुई एक हिंसक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। शिक्षक कॉलोनी वार्ड 7 में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे ने स्थानीय निवासियों में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान आकाश शर्मा के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल विशाल शर्मा को इलाज के लिए श्री शंकराचार्य अस्पताल रेफर किया गया है। आकाश और विशाल पर अचानक हुए इस हमले ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। हमले में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल खून से लथपथ हालत में तड़पता रहा।
इस हिंसक वारदात के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घायल विशाल शर्मा की पत्नी ललिता शर्मा ने कुछ लोगों पर हमला कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।