कलेक्टर रायगढ़ एवं तहसीलदार खरसिया के आदेश के बाद जप्ति की कार्रवाई की गई पूरी, एनफोर्समेंट डॉयरेक्टर सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व में ताला मार कर पूरे परिसर किया गया सील

[adsforwp id="60"]

लगभग 30 लाख के बकाया राशी के कारण कलेक्टर रायगढ़ एवं तहसीलदार खरसिया के आदेश के बाद जप्ति की कार्रवाई की गई पूरी कार्यवही एनफोर्समेंट डॉयरेक्टर सूर्यकान्त यादव के नेतृत्व में योजना बाध्य तरीके से ताला मार कर पूरे परिसर को सील किया गया एक एक कर को भी JCB मशीन से उठाकर जपति बनाई गई

एव इस पूरी करवाही में इंडियन ओवरसीज बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राजेश यादव शाखा प्रबंधक , सिद्थ दुबे,माल जमादार ,राजस्व निरीक्षक, थाना खरसिया से महिला एवं पुरुष बाल कोटवार एवं तहसील कार्यालय का अमला मौजूद था.लगभग 30 लाख के बकाया राशी के कारण करवाही की गई

Leave a Comment