छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूर्ग जिले के दो खिलाडी ने जीता एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक ,

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन लोहाना भवन फाफाडी रायपुर 27,28 जुलाई को 2024 को आयोजित किया गया मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न आयु एवं वजन समूह में लगभग 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर सफल हुए उक्त राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर सचिन सिंहघोडे राष्ट्रीय महासचिव मिक्स बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया कार्यकारी अध्यक्ष अरुण पांडे जी राजीव चौरागडे जी मिक्स बॉक्सिंग महिला सचिव रुक्मणी रानू मिक्स बॉक्सिंग महासचिव वीरेंद्र कुमार डडसेना व जिला के समस्त अध्यक्षगण की गरिमामय अतिथ्य मे
संपन्न हुआ
आयोजन में बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, जयपुर, रायपुर, रायगढ़,गरियाबंद,महासमुंद,धमतरी,कांकेर,सुकमा,कोंडागाव,दुर्ग,शक्ति,जांजगीरचापा,सारंगगढ़,बिलायगढ़ सहित दुर्ग जिले से दो खिलाडी कु.छाया साहू (गोल्ड )व अनमोल साहू (सिल्वर )मैडल जितने मे सफल रहे । इन खिलाड़ियों ने हरीश साहू नेशनल कराते मास्टर व अध्यक्ष सोतोकान कराते के मार्गदर्शन मे लगातार अध्यास कर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर जिले को गौरवानित किया ।कराते मास्टर हरीश साहू ने बताया कि यह इन खिलाड़ियों की मेहनत का परिश्रम है जो कि पदक जीतकर अपना व माता पिता गुरु तथा गाव जिले का नाम रौशन किया मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हू गाव तथा स्कूल मे खिलाड़ियों का भब्य स्वागत किया गया और शिक्षको ने उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Comment