पॉवर कंपनी के भंडार गृह में आगजनी के मामले में अफसर समेत 3 सस्पेंड, 50 करोड़ का हुआ था नुकसान

[adsforwp id="60"]

रायपुर, राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय भंडार गृह में कुछ माह पहले हुई आगजनी की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने 8 अधिकारियों-कर्मियों को नोटिस जारी किया है। वहीं जब इस मामले में विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया तब आनन-फानन में 3 को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।

अफसरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया गया,

बता दें कि निलंबन की यह कार्रवाई विधानसभा का सत्र शुरू होने के ठीक एक दी पहले तब की गई जब किसी सदस्य ने इस मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। हालांकि यह मामला सदन में चर्चा में नहीं लाया जा सका, मगर इसे लेकर CSEB में खलबली मची और जांच रिपोर्ट के आधार पर 3 लोगों को निलंबित किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]