कलश यात्रा में शामिल हुए शिव भक्त, ग्राम छाटा में शिव महापुराण कथा आज से शुरू, पहले दिन देवी स्थापना और कथा के महात्म की दी जानकारी

[adsforwp id="60"]

पाटन। श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन समीप के ग्राम छाटा में दिनांक 9 जुलाई से शुरू हुआ। कथा की शुरुआत में आज दोपहर को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में शिव भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा गांव की गलियों भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची। इसके बाद यहां पर कलश पूजन, घट पूजन, सहित देवी स्थापना वैदिकंत्रोचार के साथ किया गया। इसके बाद कथा वाचक पंडित पुरन प्रसाद शर्मा श्रीधाम अंडी डोंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा व्यास पीठ से शिव महापुराण सुनने की कड़ी शुरू हुई। शिव महापुराण कथा का महात्म की चर्चा करते हुए पंडित श्री शर्मा ने कहा की जीवन में तीन लोगों का आशीर्वाद जरूरी है. बचपन में मां का, जवानी में महात्मा का और बुढ़ापे में परमात्मा का, मां बचपन को संभाल देते ही, महात्मा जवानी सुधार देता है और बुढ़ापे को परमात्मा संभाल लेता है. इसलिए कहा गया है मां, महात्मा और परमात्मा से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने कथा का विस्तार करते हुए कहा की कहा कि मॉ वह जो हमें संस्कार देती है, जैसा बीज बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे। धर्म का बीज रोपण किया है तो संस्कार रूपी फसल लहलहराएगा। महात्मा वह है जो हमें सद्मार्ग पर बढऩे की प्रेरणा देते हैं और परमात्मा की भक्ति करने से कर्मों का क्षय होकर पूण्य का संचय होता है। व्यक्ति जन्म से नहीं, कर्म से महान बनता है। मानव चरित्र की आराधना करके मोक्ष मार्ग की और जा सकता है। धर्म की निन्दा करने वाला नरक गति में जाता है। कथा के।दूसरे दिन । 10 जुलाई को शिवलिंग महिमा, चंचुला कथा, 11 जुलाई को सती चरित्र, दक्ष वध, पार्वती जन्म गुण निधि कथा, 12 जुलाई नारद मोह, माता पार्वती विवाह 13 जुलाई कार्तिक जन्म, गणेश जन्म प्रसंग, 14 जुलाई समुद्र मंथन, गणेश विवाह, 15 जुलाई शमी, मंदार की कथा, 16 जुलाई महीषासुर उद्वार, शिव कृष्ण मिलन एवं शिव पुराण चढौत्री , 17 जुलाई बेल पत्र वर्षा, हवन महाप्रसाद वितरण के साथ का विश्राम होगा। इस अवसर पर नोहर लाल यादव, मोंगरा यादव, बलदाऊ एमिन यादव, जामवंतीन यादव, सावित्री यादव, हरी राम यादव, कविता यादव, किरण यादव लक्की यादव, मोंटू यादव, सहित यादव परिवार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment