



भिलाई , जामुल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरों द्वारा चोरी किए गए 21 लाख रुपये मूल्य के 22 टन लोहा से भरे ट्रक को बरामद कर लिया। आरोपी चोरी किए गए ट्रक को रायपुर मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए थे
प्रार्थी चंद्रकांत यादव, जो शंकर नगर, छावनी, क्रांति चौक जामुल के निवासी हैं, ने 28 जून को अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके अनुसार, उनका ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 04 FB 4441 को A.J. Industries के संचालक अजय मेहरा का माल लेने सिलतरा रायपुर भेजा गया था। ट्रक चालक मुकेश कुमार ने सिलतरा के SKS कंपनी, विग्रेश्वर इस्पात और आयरन मार्ट कंपनी से एंगल, चैनल लोड किया।
जिसके बाद 30 जून की रात 9 बजे, मुकेश कुमार ने छावनी में अरिहंत धर्मकांटा के पास ट्रक खड़ा कर दिया और अपने घर चला गया। 1 जुलाई की सुबह 9 बजे जब मुकेश कुमार वहां पहुंचे, तो ट्रक गायब था। ट्रक के साथ 21 लाख रुपये के एंगल और चैनल भी चोरी हो गए थे। इस पर जामुल पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और अपराध संख्या 247/24 धारा 303(2) BNS के तहत जांच शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
जामुल पुलिस ने घटना स्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान, चोरी किये गए ट्रक को दुर्ग से रायपुर मार्ग पर सुनसान रास्ते में लावारिस हालत में पाया गया।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में जामुल पुलिस की टीम, जिसमें ASI इमैनुएल खालको, आरक्षक राधे लाल यादव, और आरक्षक रूप नारायण वाजपेयी शामिल थे, ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस अब अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।