शास.प्राथ. शाला बस्तीपारा अंडा में हुआ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अंडा // शासकीय प्राथमिक शाला बस्तीपारा अंडा में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया गया l स्कूल में सरस्वती माता की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को फूलमाला पहनाकर , तिलक लगाकर एवं चाकलेट खिलाकर उनका स्वागत कर प्रवेश दिलाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत कर किया गया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं स्कूल गणवेश का वितरण किया गया। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई l बच्चों को मध्यांह भोजन में दाल चांवल व न्यौता भोजन में खीर पुड़ी श्रीमती माहेश्वरी साहू द्वारा खिलाया गया। स्कूल में शाला प्रबंधन समिति का नवगठन किया किया गया। इस अवसर पर श्रीमती संतोषी ठाकुर प्रधान पाठक , लक्ष्मी नारायण चंद्राकर शिक्षक,श्रीमती तरुणा चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, श्रीमती द्रोपती तारक उपाध्यक्ष, शिक्षाविद् देवेंद्र सिन्हा,सदस्य गण रजनी यादव,धनिसा सारवा,प्रभा चंद्राकर, दुर्गा साहू,अनिता ढ़ीमर,लुकैश्वरी सिन्हा,दुर्गा धीवर, सहित गणमान्य नागरिक , पालकगण , शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

रिपोर्टर — मो. युसूफ खान दुर्ग अंडा Ⓜ️9179799491

Leave a Comment