जगदलपुर के दलपत सागर में अनियंत्रित होकर गिरी कार , भिलाई के युवक सहित 3 लोगो की हुई मौt, तीनों NMDC में थे पदस्थ

[adsforwp id="60"]

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के दलपत सागर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । इससे कार में सवार और नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट के तीन दोस्तों की मौत हो गई। मामला कोतवाली सिटी पुलिस स्टेशन का
बताया जा रहा है कि पानी में गिरने के बाद वाहन का गेट लॉक हो गया था। जिसमे भिलाई के अनुराग मसीह (34), कोलकाता के सोहेल राय (35) और रायपुर के देवी दत्त होता (35) की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, तीन दोस्त खाना खाने के लिए धरमपुरा गए थे| धरमपुरा से दलपत सागर मार्ग से कार द्वारा आधी रात को जगदलपुर आ रहे थे। इसी दौरान दलपत सागर के पास कार एक मंदिर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सीधे पानी में जा गिरी| पानी में उतरने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गये।
कार में सवार युवक ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को बुला लिया। जगदलपुर टाउन प्रमुख कोतवाली सुरेश जांगड़े और जवान मौके पर पहुंचे।
क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सभी को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं थी|
जगदलपुर के कोतवाली प्रमुख सुरेश जांगड़े ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दी गई। मामले की जांच फिलहाल जारी है|

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]