



पाटन, सत्र 2024 25 प्रारंभ के पूर्व श्री अरविंद मिश्रा जिलाशिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा शास./अशास. प्राचार्य की बैठक ली गई जिसमें 18 जून को प्रवेश उत्सव के पूर्व विद्यालय की स्वच्छता, शुद्ध पीने का पानी व अन्य बुनियादी स्वच्छता पर चर्चा की गईl कक्षा 1ली, 6वी व 9वी के नवप्रवेशी बच्चों को जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के माध्यम से स्वागत कर, सभी बच्चों को पुस्तक, गणवेश तथा पत्राधारी को साइकिल वितरित किया जाना है l प्रवेश उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व प्रतिभा सम्मान एवं सभी मध्यान भोजन संचालित शालाओं में न्योता भोजन का आयोजन होना है। इसके साथ यू डाइस की ग्रेडेशन रिपोर्ट तत्काल एंट्री करने तथा डीसीएफ फॉर्म को संकुल प्रभारी के द्वारा सत्यापन किया जाना हैं l 21जून 2024 को विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय मिलकर एक साथ योग कार्यक्रम में सर्वजन को हिस्सा लेना हेतु प्रेरित करना हैं।इंस्पायर अवार्ड ,चिरायु स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम , छात्रवृत्ति सहित अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए एक नोडल शिक्षक नियुक्त करना है l सभी नोडल प्राचार्य आरटीआई में ड्रॉप आउट बच्चों की वास्तविक जानकारी का चिन्हांकन का कार्य करेंगे तथा निजी विद्यालयों की नियमानुसार फीस वृद्धि, गणवेश व पुस्तक मे परिवर्तन विद्यालय की मान्यता जांच करने की बात कही l
श्री दीपक निकुंज अनु.अधि.(रा) पाटन के द्वारा विद्यालयों में अतिक्रमण की सूचना उच्च कार्यालय से पूर्व इस कार्यालय को सूचित करने तथा विद्यालयों परिसर की भूमि सुरक्षित इस हेतु सीमांकन करने तथा जाति निवासी प्रमाण पत्र के संबंध में सभी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने की प्रेरक बातें कही गईl
पुष्पा पुरुषोत्तम नोडल जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा पाटन को 11000 आसक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैl जिसमें सत्र 2024 25 के प्रथम चरण के में अधिक से अधिक असाक्षरों को परीक्षा में शामिल करना हैं तथा 17 मार्च 2024 को परीक्षा में बैठे असाक्षरो की जानकारी ऑनलाइन एंट्री त्वरित रूप से करनी है l इसके पूर्व श्री पीके महिलांगे वि.खं. शिक्षा अधि. पाटन के द्वारा समस्त प्राथ./ पूर्वमाध्य. शालाओ के पाठक की बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें प्रवेशउत्सव व वि.खं. पाटन की 27 बालवाड़ी केंद्रों में अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जाना हैl सभी शालाओं में एमडीएम पोर्टल में नियमित मध्यान भोजन एंट्री, शाला प्रबंधन एवं शिक्षक पालक समिति की नियमित बैठक, विद्यालय वार्षिक कार्य योजना तथा सत्र 2024 25 के अकादमी बातें शामिल थी l 15 जुलाई 2024 को वि.ख.के सभी विद्यालय में पौधों रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लेना हैl प्राचार्य को संबोधित करते कहा कि शासन के द्वारा प्रभारी मंत्री के माध्यम से एसएमडीसी की अध्यक्षों की नियुक्ति प्रस्तावित है तब तक प्राचार्य ही कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे l कमल कांत देवांगन के द्वारा उल्लास कार्यक्रम में ऑनलाइन एंट्री के संबंध में विद्यालय स्तर पर आ रही कठिनाइयों के विषय में चर्चा की गई lबैठक का संचालन श्री मोहित शर्मा के द्वारा किया गया जिसमें श्री अमित शुक्ला, श्री जेपी पांडे सहित सभी शास/अशास. विद्यालय के प्राचार्य इसके पूर्व दिवस प्राथमिक एवं पूर्व माध्य. विद्यालयों की सभी प्रधान पाठक उपस्थित हुए l