रोड रोलर पलटा चालक की कुचलकर दर्दनाक मौt

[adsforwp id="60"]

दुर्ग , रोड रोलर चला रहे चालक की रोलर पलटने से कुचलकर मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अंजोरा चौकी पुलिस पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। मृतक चालक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चुरी में भिजवाया। रोलर को पुलिस ने कब्जे में लिया और जांच में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक अंजोरा चौकी क्षेत्र में खपरी जाने वाले मार्ग पर आबादी पारा में गुरुवार की देर शाम को प्रकाश कंस्ट्रक्शन की रोड रोलर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। वाहन को चला रहे चालक शकील खान 28 वर्ष पिता लतिक खान निवासी पाटन नीचे गिर गया और रोलर की चपेट में आ गया। इससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया था। शकील खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में भिजवाया गया। बताया जाता है कि वे चंगोरी गांव में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद उनके गृहग्राम आमदी ( पाटन) में किया जाएगा।

Md.yosuf.khan.

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]