घर के सामने टहल रही कालेज की महिला प्रोफेसर के गले से सोने की चैन खींचकर अज्ञात आरोपी फरार

[adsforwp id="60"]

दुर्ग , नेवई थाना अंतर्गत खाना खाकर बेटे के साथ रात में घर के बाहर टहल रहीं शासकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर के गले से सोने की चैन कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर हेलमेटधारी आरोपी चैन खींच कर बाइक में सवार होकर भाग निकला। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। नेवई पुलिस ने बताया कि निकुम शासकीय महाविद्यालय में असिटेंट प्रोफेसर श्रीमती अन्नपूर्णा यादव (40 वर्ष) बुधवार रात्रि में खाना खाकर अपने बेटे प्रत्युश के साथ मैत्री कुंज की स्ट्रीट 10 स्थित अपने घर के बाहर टहल रही थी। घर के सामने रात्रि करीब 9 बजे एक अज्ञात बाइक सवार हेलमेट पहनकर पीछे से आया और उनके गले से सोने की चेन खींच कर भाग गया। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि हेलमेटधारी आरोपी उनके पीछे पैदल ही आया। उसने कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी। चेन खींचते ही वह पीछे की ओर भागा और कुछ दूरी पर खड़ी बाइक स्टार्ट कर निकल गया। प्रोफेसर की चीख पुकार सुन पड़ोसी और कालोनी के अन्य लोग पहुंचे मगर तब तक आरोपी भाग निकला ।

Md.yousuf.khan.✍????

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]