शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री स्कूल में जनसहयोग से बनाया गया स्कूल का प्रवेश द्वार

[adsforwp id="60"]

गुंडरदेही , बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री में जन सहयोग से विद्यालय में विकास की धारा बह रही है ।इसी क्रम में ग्राम सिर्री के कमलदेव ठाकुर , सेवानिवृत्त प्रधान पाठक द्वारा स्वप्रेरणा से स्कूल में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। श्री ठाकुर के इस पुनीत कार्य से खुश होकर ग्राम सरपंच श्रीमती निर्मला पाटिल , शाला विकास समिति अध्यक्ष चेतन लाल जांगड़े , शिक्षक रामदीन देशलहरा , सुकुरमुनी प्रधान , दुकेश मारकंडे , कनक सिंह , तालसिंह डाहरे गोकुल यादव मनीष सिंह व ग्रामीणजन ने बधाई व आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी प्रधान पाठक आदित्यनाथ गजपाल ने दी है।

Md.yousuf.khan ✍????
♏–9179799491

Leave a Comment