विधायक के नेतृत्व में नागरिकों ने की कल्याण सागर तालाब की सफाई

[adsforwp id="60"]

देश को स्वच्छ व समृद्ध बनाना हम सब की जिम्मेदारी- ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली नगर में मां कल्याणी शीतला कल्याण सागर तालाब पर शनिवार सुबह एक बेहद अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमजनता व रिसाली नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों, युवा और बुजुर्ग आदि सैकड़ों लोग तालाब को साफ करने के मिशन का हिस्सा बनें। तालाब वर्षों से जलकुंभी से भरा पड़ा था। जिसे सभी के जन सहयोग से तालाब की सफाई में जुटे अपने हाथों से जलकुंभी निकालने का प्रयास किया और तालाब में एकत्र गन्दगी
को दूर किया। इस अवसर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश को स्वच्छ व समृद्ध बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना,शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। आयुक्त नगर निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा ने इस कार्य के लिए सबकी प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा जन सहयोग और श्रमदान से हम बहुत कुछ काम कर सकते हैं। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर इसके लिए और बेहतर योजना बनाकर सफाई अभियान चलाकर तालाब साफ रखेंगे। इस अवसर पर रिसाली निगम आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, सुनील दुबे, निगम सचिव रोहित साहू, मुकेश देशमुख, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, रिसाली मंडल महामंत्री राजू जंघेल व दशरथ साहू, समाज सेवी सोनू राम सिंग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सोनी, दुर्ग जिला आईटी सेल प्रभारी प्रमोद सिंह, रिसाली मंडल नेता प्रतिपक्ष शैलेश साहू, रिसाली मंडल मंत्री अजित चौधरी, चंदू देवांगन, दुर्गेश साहू, रिसाली मंडल मंत्री अनुपम साहू, पार्षद मनीष यादव, अजीत चंद्राकर, रिसाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र निर्मलकर, रिसाली मंडल आईटी सेल प्रभारी रीना नैय्यर, प्रभारी सोशल मीडिया व कॉल सेंटर पूनमचंद सपहा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सतीश दुबे, जिला मिडिया प्रभारी हिमांशु चंद्राकर, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक बंछोर, भूपेंद्र बेलचंदन, पुरेन्द्र साहू, सलाखन सिंह, अनिल साहू, जितेंद्र अमृत देवांगन, सन्नी, पुरेन्द्र साहू, मुन्ना पाण्डे, सुनील साहू, तेजवीर सिंह, अनुपम साहू, टीकम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचनसिंह, पार्षद सुनंदापप्पू चंद्राकर, सविता धवस, रमा साहू, अनुपमा गोस्वामी, संध्या वर्मा, राजेश्वरी पसीने, उपासना साहू, ऊषा साहू, आशा उमर, लक्ष्मी राजपूत, सुनिता विश्वकर्मा, मोगरा, आरती, सुषमा सिंह, ललिता सिंह, माया यादव, आरती शर्मा व उपस्थित रहीं।

‌ Md.Yousuf ✍????

Leave a Comment