किसानों के हित में सेवा सहकारी समितियों की चुनाव हो–ढालेश साहू

[adsforwp id="60"]

दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रिसामा के किसान नेता ढालेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों के धान की खरीदी जाती है। किसान सहकारी समितियों के शेयर होल्डर या शेयर धारक के रूप में सदस्यता ली हुई है । वही इन्हीं सदस्यता के आधार पर उन्हें केसीसी लोन सहित खाद बीज व अन्य सुविधाएं किसानों को उपलब्ध कराई जाती है । चुंकी सहकारिता समितियों में सदस्यों के द्वारा ही अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है । पर पूर्ववर्ती सरकार ने चुनाव न कराकर विभिन्न समितियों में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर दी गई थी।जो किसानों के अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया गया था। क्या? इसी राह में वर्तमान सरकार विष्णुदेव साय चलने वाली है,अगर नहीं तो जल्द से जल्द सेवा सहकारी समितियों में चुनाव करवाया जाए ।

Md.yousuf Khan ✍????

Leave a Comment