



अंडा , रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट मे फाइनल मैच छोटा रावण vs सेवन स्टार चिंगरी के बीच खेला गया छोटा रावण पहले बैटिंग करते हुए 5ओवर मे 110 रन बनाए इस लक्ष का पीछे करते हुए सेवन स्टार चिंगरी 4ओवर मे 60 रन बनाकर आल आउट हो गए । इस प्रकार छोटा रावण ने 50 रन से यह फाइनल मैच अपने नाम कर लिए । इस मैच के मैन आफ द मैच सीबु यादव को दिया गया ।
तृतीय पुरस्कार के लिए बिंदास इलेवन vs बडा रावण के बीच खेला गया । पहले बैटिंग मे बडा रावण ने बनाया 99 रन दुसरे पारी मे बल्लेबा ज करते हुए बिंदास इलेवन ने 71 रन बना के आलआउट हो गया यह मैच 28रन से बडा रावण मैच जीत गए ।मैन आफ द मैच पुकेश चन्द्राकर रहे साथ ही विशेष पुरस्कार बेस्ट दर्शक तेज चौहान,कुलेशवर चन्र्दाकर, गोवर्धन, बेस्ट बैटसमैन प्रियांशु साहू, बेस्ट बालर विजय साहू चिंगरी, बेस्ट कैच भोजु सिन्हा , मैन आफ द सीरिज विक्की चिंगरी को इस कार्यक्रम में उपस्थित दाऊ पुकेश चन्द्राकर, हेमेंद्र चन्र्दाकर, संतोष सिनहा , बिरेंद्र साहू , रेखु महराज, सुखनंदन चन्र्दाकर, किशोर चन्र्दाकर, कुलेशवर चन्र्दाकर, तेजराम चौहान, बलराम साहू राजेन्द्र साहू , मनोज चन्र्दाकर, लक्ष्मीनारायण सिन्हा, मुकेश चन्र्दाकर, प्रदीप यादव , नवीन, देवा , सुभाष, प्रयाग, सीबु , और आयोजन समिति के सदस्य व दर्शकगण उपस्थित रहे ।आभार व्यक्त देवा चन्र्दाकर ने किया ।
मो. युसूफ खान ✍????
ब्यूरोचीफ जिला दुर्ग
Ⓜ️–9179799491