



पाटन , ग्राम सेलूद के बावाकुटी में श्री कबीर आश्रम के तत्वाधान मे दो दिवसीय विशाल सत्संग समागम व भोजन भंडारा कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिथि के रुप में पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि कबीर साहेब बहुत ही सरल और सहज थे। लेकिन संसार में सरल होना बहुत कठिन है और जीवन जब सरल नहीं होता है तब भगवान की ओर जाते है । हमारी हर समस्या का हल कबीर के रास्ते में चलने से है। आश्रम के संतो का स्नेह मिलता है कि हर वर्ष कबीर आश्रम के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलता है
। सांसद विजय बघेल ने कहा कि कबीर ने जीवन जीने की बाते बताई है ।कबीर के दोहे आज भी प्रासंगिक है ।आश्रम के कार्यक्रम में प्रतिवर्ष आने के लिए लालियत रहते है आश्रम के संतो और पंथ के लोगों का प्रेम दुलार हमेशा मिलता रहा है ।अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, ने भी संबोधित किया ।अतिथि के रुप में छग साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू,दूर्ग जिला भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ,सेलूद सरपंच खेमिन साहू,तहसील साहू समाज रिसाली के अध्यक्ष सन्तोष कुमार साहू सहित अन्य अतिथि शामिल हुए।साहित्य वेदांताचार्य महंत सुकृत साहेब शास्त्री के दिशा निर्देशन मे प्रथम सत्र मे पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु महिमा का पाठ प्रातः 9 बजे से भोजन प्रसाद सुरु हुआ। प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सन्त महापुरुषों के द्वारा भजन, सतसंग, प्रवचन भक्तों द्वारा भेंट बन्दगी पश्चात् भोजन भण्डारा हुआ। संध्या 4 बजे सात्विक महायज्ञ, चौका आरती, स्थानाधिपति पूज्य महन्त साहेब के कर कमलों से एवं पधारे हुए पूज्य महन्त साहेबों, सन्तों, महापुरुषों की भेंट बिदाई व आभार का कार्यक्रम हुआ।स्थानाधिपति महन्त साहित्य वेदान्ताचार्य साहेब सुकृत साहेब शास्त्री के सानिध्य में संत समागम में प्रवचन देने वैराग्यवान सन्त भूषण साहेब दिल्ली-हरिद्वार के मध्य मेरठ जिला (उत्तर प्रदेश) से, परमपूज्य म. पंचम साहेब शास्त्री कबीर आश्रम लिमतरा से, प. पू. म. श्रीराम साहेब कबीर आश्रम अरसनारा से, प.पू. मं. राधेश्याम शास्त्री साहेब जी कबीर आश्रम नवागांव, संगीत कलाकार ओजस्वी प्रवक्ता मं. अन्तराम साहेब भिलाई सहित अन्य सन्तगणशामिल हुए । विशाल संत समागम समारोह में जिला पंचायत दूर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जवाहर वर्मा,दिनेश साहू खिलेस बबलू मार्कण्डेय, भागबत् वर्मा, श्री कबीर आश्रम सेलूद के अध्यक्ष संत भूपत् साहेब,संचालक छोटे महंत परमेश्वर साहेब,कोठारी संत हितु साहेब,भंडारी दीवान हीरा साहेब,संत सुखनन्दन साहेब,गायक् भेलसिह साहेब(हारमोनियम वादक)सन्त राजू(नाल वादक)भुनेस्वर साहेब(तबका वादक)संत डेहर दास साहेब(ट्रस्टी)एल डी.हिरवानी, बालक दास,रमेश साहू, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी,ग्राम पंचायत सेलूद की सरपंच खेमिन साहू,, तहसील साहु समाज रिसाली के अध्यक्ष सन्तोष कुमार साहू, यशवन्त साहु रमेश देवागन, हरप्राद आडिल ड्रॉ बृजमोहन साहू,,प्यारेलाल साहु, कौशल बनपेला , सरपंच खेमलाल साहू,टी पी शर्मा,लालजी साहू, गोविंद साहू, कृष्ना साहू, लेखराम साहू सहित अन्य अतिथि साहेब व सन्तगण शामील हुए*।
मो युसूफ खान ✍????