



अंडा, अंडा थाना के ग्राम अंडा में शराब भट्ठी गौठान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली है। लाश खराब हो चुकी है। जिज्ञासवश लोगों की भीड़ लगी थी।और लोगों में चर्चा रही कि लाश को कुत्ते भी कुछ अंगो को नोच डाले। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने से या फिर मर्डर होने की बात की लोगों में चर्चाएं हैं। अंडा पुलिस,क्राईम व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जैसे ही आगे कोई अपडेट आएगा हम खबर देते रहेंगे।
हमसे जुड़ें रहिए।
मो. युसूफ खान ✍????