



धमधा में डकैती की घटना हुई, जिसमें एक किसान और उसके चाचा की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक चाचा-भतीजा बैंक से 3.38 लाख रुपये निकालकर निकल रहे थे, तभी बदमाश उनसे लूटपाट कर फरार हो गए। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सालेखुर्द गांव निवासी किसान सुरेश जंघेल ने बताया कि गुरुवार को वह और उसके चाचा को मोटरसाइकिल से गोटा गांव स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लेकर पहुंचे| यहां संयुक्त खाते से 43 हजार रुपये निकाले गए। वहां से धमधा आकर बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 2 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए।
दोनों बैंकों के पासबुक और नकदी को एक बैग में रखकर उसी बाइक की डिक्की में रख दिया गया। इसके बाद वह धमधा अपने गांव सालहेखुर्द के लिए रवाना हुए| उनका गांव सालेहखुर्द से सिर्फ आधा किलोमीटर दूर था. तभी दोपहर करीब दो बजे पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये। युवक के मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी। उनके पीछे बैठे युवक ने चाचा को रोकने की कोशिश करते हुए उनके कपड़े खींच लिए।
जब उसने खींचने पर भी नही रुके तो पीछे बैठे युवक ने उसके चाचा के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद उसने बाइक को लात मारी तो उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे चाचा-भतीजा गिर गये. दोनों लुटेरे ने बाइक रोकी और उनके करीब आये|
जैसे ही वह पास आया, युवक ने हाथ में चाकू दिखाया और 3,38,000 रुपये और पासबुक से भरा बैग लूट लिया। दोनों मुख्य सड़क की ओर भाग गये. इसके बाद पीड़ित चाचा-भतीजे ने थाने आकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अब हर जगह के सीसीटीवी फुटेज की निगरानी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।