लूट करने वालो पर सांकरा पुलिस की कार्यवाही ,

[adsforwp id="60"]

दिनाँक 19/05/2023 को हेमकुमार साहू पिता जीतराम साहू उम्र 28 वर्ष साकिन बुटिपली थाना बसना ने थाना आकर बताया कि धरमपुर कंचनपुर के बीच कच्ची रोड के पास कुछ अज्ञात लोग रास्ता रोककर मारपीट किए एव नगद रकम रखे को लूट लिए की सूचना पर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा पता तलास कर चार संदेहीयो को थाना लाया गया अपराध धारा 341,394,34 भा,द,वि कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपियो के कब्जे से दो मोटर सायकल कीमती 75000 व तीन नग मोबाईल कीमती 22000 एवं नगदी रकम 58300 कुल कीमती 1,55,300 रूपये जप्त किया गया प्रकरण के अग्रिम कार्यवाही में अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस द्वारा की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]