उतई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑटो चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , किसी को शक न हो इसलिए बदल देते थे चेचिस नंबर

[adsforwp id="60"]

उतई पुलिस ने कमर्शियल ऑटो वाहनों की चोरी में शामिल एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के चाचा और उसके भतीजे ने मिलकर कमर्शियल वाहन चुराया करते थे। बाद में वाहन का चेचिस नंबर बदलकर इसे बेच दिया करते थे| पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये कीमत की चोरी की तीन ऑटो बरामद कीं है|
मामले का खुलासा करते हुए सिटी एएसपी सुखनंदन राठौड़ ने बताया कि 3 मई को विकास कुमार साहू ने उतई थाने में ऑटो नंबर सीजी 07 बीडब्ल्यू 2432 की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की गई| पुलिस को दो लोगों की हरकतें संदिग्ध लगी।
इनमें से एक की पहचान बलौदा बाजार निवासी भागी बंजारे के रूप में हुई। टीम बलौदा बाजार पहुंची और संदेही बिजेंद्र बंजारे को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने चाचा भागी बंजारे के साथ मिलकर 3 मई को उतई बाजार से वाहन चोरी की थी|
कार चोरी होने के बाद मेरे चाचा ने रायपुर में चेसिस बदल दिया। आरोपी बिजेंद्र ने भागा बंजारे के चाचा रायपुर और बिलासपुर से चोरी की गई कारों की भी जानकारी दी। बिजेंद्र ने यह भी बताया कि बिलासपुर से चुराई गई कार का चेसिस नंबर बीरगांव रायपुर निवासी सुनील भारती ने पंचिंग करके बदल दिया था।
बाद में इसे मंदिरहसौद के गोढ़ही गांव में बेच दिया गया। फिर आरोपी सुनील भारती को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं आरोपी चाचा की तलाश जारी है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]