



रिसाली मस्जिद कमेटी का चुनाव रविवार को प्रजातांत्रिक ढंग से मतदान के माध्यम से सम्पन्न हुआ।जिसमे पुनः वर्तमान अध्यक्ष हाजी एम० के० अंसारी को कमेटी का सदरि(अध्यक्ष )चुना गया। उन्होंने अपने साथी निकटम अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी को 54 मतो से पराजित कर अध्यक्ष (सदर)निर्वाचित हुए।जिनका स्वागत कमेटी के सदस्यों के द्वारा फूल माला पहनाकर व फटाका फोड़कर किया गया। ज्ञात हो की विगत 14 साल से एम् के अंसारी मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष है।जिनका कार्य काफी सराहनीय है।जिन्हें पुनः अध्यक्ष बनने का अवसर मिला । उनकी इस जीत पर मुस्लिम भाईयों ने बधाईयां व शुभकामनाएं दी है।
दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर
मो. युसूफ खान -9179799491