1008 पंथाचार्य हजूर अर्धनाम साहेब जी द्वारा अरसनारा आश्रम में श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा स्थापना एवं सत्संग भवन का किया लोकार्पण

[adsforwp id="60"]

पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में भक्त बुलाकी दास साहेब जी एवं भक्तिमयी माता द्वारा दान की गई धरा धाम श्री सद्गुरु कबीर आश्रम अरसनारा में श्री कबीर पंथाचार्य 1008 हजूर श्री अर्धनाम साहेब जी आचार्य श्री सद्गुरु कबीर प्राकट्टय धाम लहरतारा वाराणसी , उत्तरप्रदेश करकमलों से ध्वजारोहन ,सतलोकवासी महंत चेतनदास साहेब जी की समाधि पूजा,
सत्संग भवन का लोकार्पण एवं श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा स्थापना किया गया। सुबह 10.30 बजे से प्रथम सत्र का सत्संग का कार्यक्रम प्रारम्भ होना है। जिसमें हजूर श्री अर्धनाम साहेब जी के अमृतमयी आशीर्ववचन एवं गुरु दर्शन का लाभ लेने समस्त भक्त हंसजन सादर आमंत्रित है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]