



दुर्ग // सत्र 2024 में जारी हुए दसवीं बोर्ड के नतीजों में जशपुर के दर्जी की बेटी सिमरन सबा ने टॉप किया है। वे आईएएस बनाना चाहती हैं। सिमरन को 600 में से 597(99.50%) अंक मिले है।
सिमरन सबा स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर की छात्रा है।उनके पिता शाहिद अंसारी पेशे से दर्जी हैं। जबकि माता सबिहा नाज गृहणी हैं। दोनों ने पढ़ाई का ऐसा माहौल घर में बना रखा है जिससे उनकी बेटी टॉपर बन गई।
इसी वर्ष सिमरन ने स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में एडमिशन लिया था। दसवीं की पढ़ाई की शुरुवात जुलाई से ही वे 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती है। सिमरन ने कोई कोचिंग नहीं की। त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए सिमरन को पूरी उम्मीद थी कि इस वर्ष में टॉप टेन में स्थान बनायेंगी।
चर्चा में सिमरन ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती हैं। 11वीं में मैथ्स सब्जेक्ट लेंगी। पर ग्रेजुएशन में पॉलिटिकल साइंस से करेंगी, जिससे उन्हें यूपीएससी की तैयारी में फायदा हो। सिमरन के आठवीं में 95% अंक थे।
केशकाल कोंडागांव जिले की सालेहा पारेख 10वीं बोर्ड में
96.16% अंक प्राप्त कर अपने जिले व अपने मां बाप का मान बढ़ाया है।
गरियाबंद जिले से 10वीं बोर्ड में मो जकी खान 90.56% अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है।
कवर्धा जिला से कक्षा 12 वीं की छात्रा रिफा जबेरी छत्तीसगढ टाप टेन में 9 वें नंबर पर अपना नाम लाया है।
इन बच्चों की सफलता पर स्कूल स्टाप, जनप्रतिनिधि,घर परिवार व पूरे मुस्लिम समाज ने बहुत बहुत मुबारकबाद, बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मो.युसूफ खान दुर्ग ग्रामीण रिपोर्टर -Ⓜ️9179799491