



गुण्डरदेही/ लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झाझर बटरेल के संचालक दानू गजपाल के मैन मड़वा शादी में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा के अनुसार बारह मसीह त्योहार की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मेहमान अतिथि सांसद प्रतिनिधी थानसिंह मंडावी थे , सांस्कृतिक कार्य क्रम को गति प्रदान देने के लिए संगीत निर्देशक राम कुमार पाटिल, संगीतकार मोहित चंद्राकर, लोक गायक संजू साहू, परमेश्वर साहू, चंद्रहास विश्वकर्मा, लोक गायिका लीना मानिकपूरी, मीनाक्षी साहू, खुशबू, केशर, संगीत कलाकार रमेश साहू, सोहन साहू, भावेश पटेल, टेकराम पटेल, डोमेंद्र साहू, टाकेश साहू उपस्थित थे।