



राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेस) 24 जून से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मई को समाप्त हुई। आवेदन में त्रुटि सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
राज्य सेवा के कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। डीएमसी का पद इस बार नहीं है। इसके लिए फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके रिजल्ट के आधार पर 3597 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए हुआ है।
मुख्य परीक्षा जून में होगी। इसके लिए पिछले दिनों शिड्यूल जारी किया गया था। इसके अनुसार 24 जून को पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक पेपर-1 में लैंग्वेज की परीक्षा होगी। दोपहर 2 से 5 बजे तक पेपर-2 के तहत निबंध को परीक्षा।
25 जून को पहली पाली में पेपर 3 के तहत सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 26 जून को पहली पाली में पेपर-5 के तहत सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में पेपर-6 के तहत सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पेपर-7 में सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी। त्रुटि सुधार के आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।