



छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उतई नगर के आम बाजार में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में हमने जिन मुद्दों को शामिल किया था सभी को पूरा किया कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही दो घण्टे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया था बिजली बिल को आधा किया धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपये किया बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया गोबर को दो रूपये में खरीदकर छत्तीसगढ़ राज्य को देश का इकलौता राज्य बनाया जहां गोबर की खरीदी होती थी ।