आपकी पीड़ा को राजेन्द्र साहू ही संसद में उठाएगा…. मौजूदा सांसद कितना निष्क्रिय यह बताने की जरूरत नहीं है वह लापता सांसद है -भूपेश बघेल

[adsforwp id="60"]

छग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उतई नगर के आम बाजार में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में हमने जिन मुद्दों को शामिल किया था सभी को पूरा किया कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही दो घण्टे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया था बिजली बिल को आधा किया धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपये किया बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया गोबर को दो रूपये में खरीदकर छत्तीसगढ़ राज्य को देश का इकलौता राज्य बनाया जहां गोबर की खरीदी होती थी ।
भूपेश बघेल ने उतई नगर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने सरकार बनते ही दो घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का एक रुपये भी माफ नहीं किया बिजली का पूरा बिल लिया जा रहा है बेरोजगारी भत्ता हमने देना चालू किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने साय साय प्रदेश हित में चल रही सभी योजनाओं को बंद कर दिया है इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र अब जनता को समझ आ रहा है मैं सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि सात तारीख को आने वाले लोकतंत्र के महापर्व के दिन एक आम कार्यकर्ता राजेन्द्र साहू को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताएं क्योंकि आपकी पीड़ा को राजेन्द्र साहू ही संसद में उठाएगा क्योंकि मौजूदा सांसद कितना निष्क्रिय यह बताने की जरूरत नहीं है वह लापता सांसद हैं। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू निर्मल कोसरे पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी भीषम हिरवानी खुमान सिंह साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर नेताम पार्षद प्रह्लाद वर्मा तोषण साहू वीरेंद्र गोस्वामी,किरण गोस्वामी,संतोषी कुंजाम,सुरता सिंह गढ़े राकेश साहू प्रेमनारायण साहू भावेश साहू धनजय नेताम सरपंच मचांदुर साहू उमरपोटी सरपंच वीरेंद्र ठाकुर पुरई सरपंच उमा रिगरी डूमरडीह चक्षु प्रभा पूर्व एल्डरमैन तरुण बंजारे निरंजन राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]