माइंस में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 6 लोग झुलसे, 2 लोगों की हालत गंभीर

[adsforwp id="60"]

बलौदाबाजार जिले में स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में शुक्रवार को माइंस में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं बाकी 4 का अंबुजा अडानी के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नाइट्रोजन गैस भरते समय सिलेंडर लीक हुआ, जिससे ब्लास्ट हो गया। सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा ने बताया कि हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं। 2 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं सीमेंट संयंत्र के अधिकारी अतुल गुप्ता ने बताया कि सिर्फ 4 लोग घायल हुए थे और 3 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई और सिर्फ एक को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि थाना प्रभारी ने घटना में 6 लोगों के झुलसने की जानकारी दी है।

Leave a Comment

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]