



जिले के गुंडरदेही विकास खंड ग्राम पंचायत अर्जुनी मतदान केंद्र क्रमांक 217 में रेवती निर्मलकर 1बजकर 30 मिनट में वोट डालकर अपने घर वापसी के उपरांत और 3 बजकर 17 मिनट में उसकी डिलीवरी हुई | उसे पुत्र रत्न प्राप्त हुआ है | उल्लेखनीय है कि रेवती निर्मलकर को मतदान केंद्र में ही प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन के सहयोग से घर पहुंचाया गया और 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से गुण्डरदेही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां नार्मल डिलीवरी हुई है प्रसव का समय नजदीक आने के उपरांत भी एक महिला मतदाता का अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए अपने कर्तव्य के प्रतिबद्धता निश्चित रूप से सराहनीय