



ग्राम हल्दी में आदिवासी समाज की बैठक में छ. ग. शासन के वन एवम सहकारिता मंत्री मा. केदार कश्यप जी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, प्रदेश प्रवक्ता देव लाल ठाकुर, पूर्व विधयक वीरेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधी थानसिंह मंडावी, आदीवासी समाज अध्यक्ष दिलीप मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याक्षी श्री भोज राज नाग जी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया ।
मंत्री जी ने आदीवासी समाज के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर समाज हित की बात की गई।
इस अवसर पर सर्व आदीवासी समाज के अध्य्क्ष उमा शंकर नेताम, प्रदीप ठाकुर, प्रहलाद मंडावी, दालसिंह मंडावी, धनेश्वर ठाकुर, कुंजेश्वर ठाकुर, सरपंच कामिनी मंडावी, गुमान सिंह मंडावी, डोमन ठाकुर, लखन लाल ठाकुर, हीरा लाल ठाकुर, लाल जी मरकाम, जीवन पटेल, टोमन लाल साहू, प्रकाश सावरे, हरदेव सर्वा, शान्ति नेताम, देहोती ठाकुर, प्रीति ठाकुर, नारद ठाकुर, नरोत्तम शोरी, घनश्याम ठाकुर, द्रोपती ठाकुर, खिलेश्वर ठाकुर सिया राम डडसेना, कमलेश डडसेना, धालेंद्र सर्वा, खिलेश्वर् ठाकुर, गिरधारी ठाकुर सहित आदीवासी समाज के लोग उपस्थित थे।