यूनाइटेड शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के तत्वाधान में सभी जिला व हर क्षेत्र में लगेगा निशुल के कराते समर कैंप

[adsforwp id="60"]

यूनाइटेड शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के तत्वाधान में सभी जिला व हर क्षेत्र में लगेगा निशुल के कराते समर कैंप।
निर्देशानुसार राज्य कराटे संघ, छत्तीसगढ़ का वार्षिक बैठक पंडित रविशंकर बालोद्यान रायपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें बालोद जिले से रीना बारले, दुर्ग हरिश साहू,पायल गेडरे, अभिषेक टण्डन,सुमन निर्मलकर, रायपुर से मनीषा चौहान,दीपक टण्डन, मृत्युजंय साहू, महासमुंद वीरेंद्र डडसेना,हरीश देवांगन वंशिका चौहान, कमल साव, बलौदाबाजार से कृष्णा पटेल,मनीषा पटेल, तिजबाई यादव, गरियाबंद टेमन नेताम, कांकेर एवं जगदलपुर प्रमुख शिव लाल पुडो,जांजगीर चाम्पा से रानू मेडम,अखिलेश आदित्य,गीता बरेठ, सक्ति से अनिल भार्गव,अंजू केवट, कुसुम राठौर, आकांक्षा चन्द्रा कोरबा से दिव्यास दिवाकर,मालती राठौर ,रायगढ़ विनीता कसेर, जशपुर से हरीश चौहान,कोरिया से कुमार गौरव, सूरजपुर से वर्षा देवांगन, बलरामपुर से अरुण गुप्ता,किरण प्रजापति, अम्बिकापुर से अनिल गुप्ता,सारंगढ़ बिलाईगढ़ छेदी लाल साहू,अश्वनी जांगड़े,राजीव लोचन धीवर, बिलासपुर से दीपक दुबे, अजय सोनी, मुंगेली से विनोद रायसगर,सहित 23 जिले के प्रमुख लोग ऑफलाइन एवं ऑनलाइन उपस्थिति प्रदान किये राजधानी रायपुर में आगामी 26 से 28 दिसम्बर 2024 को फेडरेशन कप नेशनल कराटे चेम्पियनशिप आयोजित करने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, ततपश्चात निःशुल्क समर कैंप के अलावा आगामी 20 से 21 अप्रेल को शिवरीनारायण में होने वाली बेल्ट एग्जामिनेशन टेक्निकल ट्रेनिंग सेमिनार के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सभी ने अपनी राय दिए ,तथा आगामी सत्र में होने वाली रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए उचित रणनीति बनाकर कार्य करने पर चर्चा किये,इस अवसर पर फाउंडर प्रेसिडेंट वरुण पाण्डेय उपस्थित रहे ।

Leave a Comment