



उतई // ग्राम चिरपोटी में परिक्षेत्रीय साहू संघ खोपली व ग्रामीण साहू समाज चिरपोटी द्वारा आज शुक्रवार को कर्मा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा निकालकर किया।
जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा व विविध मंत्र कर मंदिर में कर्मा माता और जगन्नाथ मूर्ति की स्थापना किया। सरपंच पोषण साहू ने कहा की आज मां भक्त शिरोमणि कर्मा की जयंती है, जो सदा भक्ति और शक्ति की प्रतिक है, मां कर्मा देवी से हमे त्याग और धार्मिक की शिक्षा मिलती है।मां कर्मा के आशीर्वाद से हमारा साहू समाज ही नही बल्कि क्षेत्र के लोग भी निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहे है। साहू समाज मे प्रतिभावन व्यक्ति की कमी नही है,आज हर क्षेत्र में समाज के लोग सेवा दे रहे है ।
हमे हमेशा भक्त माता कर्मा के बताए हुए मार्ग में चलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्षता श्री दयाराम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमशीला साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री विशेष अतिथि श्रीमती दिव्या कलिहारी सुभाष साव श्रीमती सुशील साहू , लक्ष्मी साहू, नंद कुमार गजपाल गौकरण लाल साहू, गजेंद्र साहू ,लेखन साहू, सरपंच पोषण साहू घनश्याम गजपाल केसरी भाई साहू, दिलीप साहू श्रीमती गुंजेश्वरी साहू जमावंत गजपाल उपस्थित रहे ।