चिंगरी सहित ग्रामीण अंचल में भक्त माता कर्मा जयंती समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू

[adsforwp id="60"]

अंडा // साहू ( तेली) समाज की कुलमाता आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती ग्रामीण अंचल के गांवों में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। कुथरेल परिक्षेत्र के गांव चिंगरी में 5 एवं 6 अप्रैल को साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्कृष्ट जनों द्वारा माता कर्मा देवी के जीवन के बारे में विस्तृत रुप से बताया जाएगा। सामाजिक बंधुओ का सम्मान भी किया जाएगा।

Md Yousuf ✍????

Leave a Comment